6 May 2025
Credit: Parth Samthaan
'कसौटी जिंदगी की 2' से घर-घर में पॉपुलर हुए पार्थ समथान आजकल CID में एसीपी आयुष्मान के रोल में नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पार्थ ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की.
पार्थ ने बताया कि वो अब शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, क्योंकि उनपर परिवार वालों की ओर से पिछले 2-3 साल से प्रेशर आ रहा है.
पार्थ ने कहा- शादी तो करनी ही पड़ेगी जल्दी, क्योंकि परिवार की ओर से प्रेशर आ रही है कि जल्दी शादी करो. किसी तरह से मैं 2-3 साल से टाल रहा हूं.
"पर अब मुझे शादी करनी ही पड़ेगी. मैं अभी अरेंज मैरिज करने की स्थिति में नहीं हूं, इसलिए मैं लव मैरिज करूंगा. क्योंकि मैंने हमेशा प्यार में भरोसा किया है."
"मैं बस अपनी लाइफ में स्थिरता आने का इंतजार कर रहा हूं. मैंने हाल ही में नया घर खरीदा है और मैं उसमें बहुत बिजी चल रहा हूं."
"मैं बहुत सारे ऐसे लोगों से मिला हूं, जिन्होंने अपने लेट 40s में शादी की है और वो पछता रहे हैं. मैं उनमें से एक नहीं बनना चाहता हूं."
"साथ ही मुझे लगता है कि शादी सही समय पर हो जाए तो ठीक रहता है. सही चीज को सही समय पर ही होना चाहिए, मैं ये बात मानता हूं."