CID: 'ACP प्रद्युमन' को किया रिप्लेस, खूब ट्रोल हुए पार्थ, बोले- मैंने ये उम्मीद...

25 Apr 2025

Credit: Parth Samthaan

पॉपुलर शो CID में ACP प्रद्युमन को पार्थ समथान ने रिप्लेस किया है. इस बात से फैन्स काफी अपसेट हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पार्थ ने इसपर बात की. 

पार्थ ने दिया जवाब

पार्थ ने कहा- मेरे ऊपर इस रोल को अदा करने को लेकर काफी बड़ी जिम्मेदारी है. मैंने हाल ही में शिवाजी सर के साथ शूट किया है.

"मेरा वो एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा. 75 की उम्र में इन्की एनर्जी और डेडिकेशन कमाल का नजर आता है. पिछले 2 दशक से ये अपने इस रोल को अदा कर रहे हैं."

"उन्होंने जो किरदार निभाया सभी के दिलों पर छपा है. रही बात ट्रोलिंग की तो सच कहूं मैंने ये उम्मीद नहीं की थी कि इस कद्र लोग मुझे ट्रोल करेंगे."

"मुझे समझ में आता है कि ये क्यों हो रहा है. मैं खुद शिवाजी सर का फैन रहा हूं. अगर मैं भी व्यूअर्स की जगह होता तो मुझे भी लगता कि नया एक्टर ये कैसे आ गया."

"मैं CID में एक वजह से आया हूं. स्टोरीलाइन के साथ मेरे किरदार को रिवील किया जाएगा. अभी, आयुष्मान बाकी के ऑफिसर्स के साथ कोई संबंध नहीं रखता है."

"एक लेजेंड को रिप्लेस करना आसान बिल्कुल नहीं था. मैं उनके शूज में नहीं आया हूं, बल्कि मैं कुछ नया इसमें डालने वाला हूं. उनकी लेगेसी की इज्जत करते हुए."