110 से 78 किलो का हुआ एक्टर, बिना जिम किए घटाया वजन, बोला- मैंने 3 चीजें कीं...

20 June 2025

Credit: Parth Samthaan

फैन्स के दिलों की धड़कन पार्थ समथान ने CID से काफी सुर्खियां बटोरीं. एक्टिंग के अलावा ये अपने लुक्स से भी फैन्स को घायल करते नजर आते हैं.

पार्थ ने बताया सीक्रेट

हाल ही में पार्थ, कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में आए, जहां उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन और वजन घटाने पर बात की. 

पार्थ ने कहा- मैं करीब 110 किलो का था और पूरा बचपन मेरा इसी वेट में गुजरा. मैं चबी बच्चा था. मेरा काफी ज्यादा वजन था.

आपने 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म देखी है? उसमें जो ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार दिखाया गया है, वैसा ही मोटापे का हाल मेरा रियल लाइफ में था.

मैंने 32 किलो वजन कम किया. वो भी सिर्फ चार महीनों में. उस समय एरोबिक्स बहुत चलता था. मैंने एरोबिक्स किया, डायटिंग और रनिंग.

बस ये तीन चीजें करके मैंने 4 महीने में 32 किलो वजन कम किया. मैंने जिम बिल्कुल नहीं किया है. मेरी हाइट 5 फीट थी जो 4 महीने में 6.1 फीट हो गई थी. 

उस समय तो मेरी उम्र भी काफी कम थी. मैं सिर्फ 15-18 साल का था. आज भी मैं फिटनेस को लेकर कई फैन्स को जागरूक करता हूं.