CID 2 में होगी ACP प्रद्युमन की मौत, ये एक्टर लेगा जगह? सालों बाद कर रहा टीवी पर वापसी

5 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के सबसे पॉपुलर क्राइम शो CID की वापसी दिसंबर 2024 में CID 2 के रूप में हो चुकी है. एसीपी प्रद्युमन, अभिजीत और दया के किरदारों को फैंस खूब प्यार दिया.

प्रद्युमन की होगी मौत?

अब एसीपी प्रद्युमन को लेकर बड़ी खबर आई है कि जल्द ही CID 2 से उनकी एग्जिट होने वाली है. ऐसे में उनकी जगह कोई और लेने वाला है.

खबरों के मुताबिक, एसीपी प्रद्युमन की शो में बॉम्ब ब्लास्ट में मौत हो जाएगी. इसी के साथ एक्टर शिवाजी साटम CID 2 का हिस्सा नहीं होंगे. इन दिनों एक्टर छुट्टी पर भी चल रहे हैं.

बताया ये भी जा रहा है कि एक्टर पार्थ समथान, नए एसीपी प्रदयुमन बनकर शो में आ सकते हैं. CID 2 के मेकर्स संग एक्टर की बातचीत चल रही है.

अगर ऐसा हुआ तो पार्थ 5 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी करेंगे. इससे पहले उन्हें 'कसौटी जिंदगी की 2' में देखा गया था. अब उनकी वापसी से फैंस के दिल में उम्मीदें जगी हैं.

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एसीपी प्रदयुमन की मौत असल में नहीं हो रही है, ये शो की TRP बताने के लिए मेकर्स की ट्रिक है. अब देखना होगा आगे क्या होता है.