16 May 2025
Credit: Parth Samthaan
टीवी एक्टर पार्थ समथान 'सीआईडी' को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. हालांकि, अब उनकी इस शो से एग्जिट हो चुकी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में पार्थ ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी बयां की.
पार्थ ने बताया कि उनकी लाइफ में एक पल वो भी आया, जब उनके पास रहने के लिए घर नहीं था और परिवार एक्टिंग के खिलाफ था.
पार्थ ने बॉलीवुड बबल टेली संग बातचीत में कहा- परेशानी के दिन आए और आने भी चाहिए. उससे आप बहुत कुछ सीखते हो.
मुझे याद हैं वो दिन जब मेरे पास घर नहीं था और मैंने तय किया था कि मैं एक्टर बनूंगा. मेरे परिवार के साथ मेरी बहुत लड़ाई हुई थी.
वो सोच रहे थे कि मैं एक पढ़ाकू लड़का बनूंगा. पैसा कमाऊंगा. डिग्री होगी मेरे पास और बिजनेस बनाऊंगा. पर मुझे एक्टिंग करनी थी.
मैंने अपना पैशन फॉलो किया. मैं स्टूडियो जाता थआ, ऑडिशन देता था. 2-3 रातें मैंने मरीन ड्राइव पर भी सोकर बिताईं. मेरा वो स्ट्रगल रहा है.
और मैं उन दिनों को याद करता हूं तो अच्छा महसूस करता हूं, क्योंकि मेरी वो यादें हैं और स्ट्रगल है. मेरी वो शानदार मेमोरीज हैं.