6 April 2025
Credit: Parth Samthaan
एक्टर पार्थ समथान ने बताया है कि वो CID में बतौर एसीपी प्रद्युम नजर आने वाले हैं. शिवाजी साटम को ये रिप्लेस कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर पार्थ के शो ज्वॉइन करने को लेकर काफी बज भी बना हुआ है.
'सास बहू और बेटियां' संग बातचीत में पार्थ ने कहा- मेरे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो शो को लेकर मुझे दी गई है. एसीपी प्रद्युम का किरदार निभाना मुश्किल होने वाला है.
"मेरे पास जब मेकर्स की कॉल आई थी तो मैं दो तरफ दिमाग चला रहा था. एक सोच रहा था इनकार कर दूं, एक सोचा कि बड़ी जिम्मेदारी है, मुझे निभानी चाहिए."
"ये एक आयकॉनिक शो है जो चल रहा है. जब मैंने परिवार से बात की तो उन्हें लगा मैं मजाक कर रहा हूं. पर मैंने उन्हें कहा कि मैं .े करने वाला हूं."
"उन्हें मुझपर गर्व है. मैं एसीपी प्रद्युम को एसीपी आयु्मान से रिप्लेस कर रहा हूं. नया किरदार है, नई कहानी होगी. स्टोरी को हम आगे बढ़ाएंगे."
"नया थ्रिल और सस्पेंस आपको देखने को मिलेगा. मैंने नहीं सोचा था कि मैं इतने बड़े कॉलैबोरेशन का हिस्सा होऊंगा. इस आयकॉनिक शो का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं."