3 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों ने चोरी-चुपके शादी की थी और इसके बारे में एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने तक किसी को नहीं पता था?
जब अर्चना ने परमीत सेठी से शादी की थी तब वो एक फेमस एक्ट्रेस हुआ करती थीं. हालांकि परमीत ने शादी के तीन साल बाद अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
अब परमीत सेठी ने इंडियन एक्सप्रेस संग इंटरव्यू में बताया है कि शुरुआत में पत्नी अर्चना उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं. वो कहती थीं, 'तू कभी एक्टर बन ही नहीं सकता.'
परमीत ने बताया कि उन्होंने बिजनेस के फेल होने के बाद एक्टर बनने का सोचा था. वो बोले, 'मैंने दो अलग बिजनेस चलाने की कोशिश कि लेकिन नाकाम रहा था. मेरे पास करने को और कुछ नहीं था.'
'फेल होने के बाद मैं कन्फ्यूज था कि क्या करूं. अर्चना मेरी एक्टिंग के खिलाफ थी. उसने कहा था ये मत करो, ये स्ट्रगल से भरी हुई है. मैंने कहा था कि एक्टर के रूप में फेल हुआ तो मेरी जिम्मेदारी होगी.'
परमीत से पूछा गया कि क्या अर्चना ने कभी उनके डेब्यू में मदद की थी. एक्टर ने कहा, 'वो सबसे सख्त टीचर है. उसने मेरी जो धज्जियां उड़ाई थीं जब मैं एक्टर बनना चाहता था.'
'वो मुझपर रोज चिल्लाती थी. कहती थी तू कभी एक्टर बन ही नहीं सकता, तुझे तो स्माइल करना ही नहीं आता. मैं रो पड़ता था जब वो मेरी आलोचना करती थी.'
'लेकिन मैं जिद्दी था, मैंने खुदपर काम किया. मैं शुरुआत में अच्छा एक्टर नहीं था, लेकिन अंत में मैंने वो स्किल सीख ही लिया था.'
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' परमीत ने कुलजीत का किरदार निभाया था. उन्होंने बताया था कि इसमें अर्चना ने उनकी मदद की थी. नॉर्थ से होने के चलते उनकी पंजाबी पर अच्छी पकड़ थी.