बहन की मौत के बाद चिड़चिड़े हो गए थे परमीत! हर दिन अर्चना से होते थे झगड़े, कैसे बचा रिश्ता?

28 JULY 2025

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

इन दिनों यूट्यूब की दुनिया के मोस्ट लव्ड कपल अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी एक बार खतरे में पड़ गई थी. उन्हें एक मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था. 

टूटने वाली थी शादी?

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

इस बारे में परमीत ने बेटे आर्यमन सेठी के यूट्यूब चैनल पर बात की और बताया कि तब कैसे वो उस मुश्किल दौर से निकल पाए थे. दरअसल वो अपनी बहन की मौत के बाद चिड़चिड़े से हो गए थे.

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

परमीत सेठी ने कहा कि मैंने आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स किया, अर्चना ने मुझे जबरदस्ती कराया था. हम पति-पत्नी के रूप में बहुत बुरे समय से गुजर रहे थे. 

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

बहुत तनाव था, और हम अक्सर झगड़ते थे. इस कोर्स के बाद मेरे अंदर जो भी भावनाएं दबी हुई थीं, सब बाहर आ गईं. 

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

और पहली बार मैं अपनी उस बहन के लिए जोर से रोया, जिसकी पहले मृत्यु हो चुकी थी. मैं दिल खोलकर रोया. 

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

उस समय मैं बहुत डाइटिंग करता था, लेकिन मेडिटेशन के दौरान मैंने अपने आप को अच्छा खाना खाते हुए महसूस किया.

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

बता दें, परमीत अर्चना से उम्र में छोटे हैं, वहीं एक्ट्रेस तलाकशुदा थीं. इस वजह से परिवार उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं देना चाहता था. 

Photo: Instagram @iamparmeetsethi

लेकिन परमीत और अर्चना ने भागकर शादी की और कई सालों तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था. धीरे-धीरे सभी ने इसे एक्सेप्ट किया. कपल के दो बेटे हैं- आर्यमन और आयुष्मान सेठी.

Photo: Instagram @iamparmeetsethi