5 MAY 2025
Credit: Instagram
डीडीएलजे फेम परमीत सेठी अब एक्टिंग छोड़ बैक कैमरा काम करते हैं, लेकिन अब उन्हें अर्चना पूरन सिंह के पति के नाम से जाना जाता है.
स्क्रीन से बातचीत में परमीत ने कहा कि जब लोगों की तुलना उनकी पत्नी की होती है, तो उन्हें ये बात बहुत मजेदार लगती है. वो इसे बुरा नहीं मानते. उनके बेटे तक उन्हें ये कहकर चिढ़ा देते हैं.
परमीत ने कहा- लोगों को समझना चाहिए. मुझे तो कम से कम ये बात समझ में आती है कि जो इंसान ज्यादा काम कर रहा है, ज्यादा दिख रहा है, उसी को लोग ज्यादा पहचानते हैं.
ये तो बिलकुल साफ बात है. अर्चना तो इंडिया के सबसे बड़े शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो की जज हैं. तो जाहिर है लोग उन्हें ज्यादा जानते हैं.
परमीत ने वो वक्त भी याद किया जब लोग उन्हें उनकी पत्नी से ज्यादा पहचानते थे. उन्होंने कहा कि एक समय था जब मैंने ‘दास्तान’ और ‘डीडीएलजे’ जैसी फिल्में और शोज किए थे.
तब लोग मुझे पहचानते थे, मिलते ही कहते थे, 'अरे यार, ये तो परमीत सेठी है, कुलजीत है ये तो.' उस समय अर्चना थोड़ी बैकग्राउंड में थीं क्योंकि वो उस वक्त ज्यादा एक्टिव नहीं थीं.
ऐसे उतार-चढ़ाव बहुत ही आम बात हैं. अगर मैं आज ये तय कर लूं कि मैं डेली सोप्स करने लगूं, तो हर घर में मेरी पहचान होगी और लोग मेरा चेहरा और नाम दोनों जानेंगे.
परमीत ने बताया कि उन्होंने सोच-समझकर एक्टिंग छोड़कर कैमरे के पीछे काम करने का फैसला लिया, क्योंकि उन्हें एक्टिंग से ज्यादा लिखना और डायरेक्शन करना पसंद है.
उन्होंने कहा कि मैं इस पर हंसता हूं, हल्के में लेता हूं, इसलिए हम इस पर मजाक भी करते हैं. और फिर इसमें क्या बुरा है अगर मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा फेमस और सक्सेसफुल है?
ये तो बहुत अच्छी बात है. इसमें गलत क्या है? अर्चना और मेरे बीच ऐसा कोई मुद्दा नहीं है. हम दोनों लाइफ को इंजॉय करते हैं और एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं.