प्यार में शायर हुए 'टीवी के मामाजी', शादी की फोटोज वायरल
टीवी के मामाजी यानी परितोष त्रिपाठी को उनकी दुल्हनिया मिल गई है.
रिएलिटी शो के मजेदार होस्ट, एक्टर-कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी की शादी की फोटोज भी आ गई हैं.
पिथौरागढ़ की मीनाक्षी के प्यार में गिरफ्तार परितोष ने उत्तराखंड में शादी रचाई है.
परितोष त्रिपाठी की शादी में टीवी और फिल्म जगत के कई बड़े सितारों ने शिरकत की.
दूल्हा बने परितोष ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी और पगड़ी में काफी जच रहे हैं.
वहीं उनकी दुल्हनिया मीनाक्षी भी पिंक कलर के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मीनाक्षी और परितोष के चेहरे की खुशी बता रही है कि दोनों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था.
शादी में परितोष के दोस्त एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी हिस्सा लिया. वो जमकर नाचते नजर आए.
परितोष त्रिपाठी ने 2018 में काशी इन सर्च ऑफ गंगा से फिल्मों में डेब्यू किया था.