24 Jan, 2023
PC: Instagram
शेर का सिर लटकाया- पहना भेड़, मॉडल्स को देख लोगों के उड़े होश
नहीं देखा होगा ऐसा फैशन
क्या आपने कभी मॉडल्स को जानवरों के सिर पहने देखा है? हैरान मत होइए. पेरिस फैशन वीक में कुछ ऐसा ही अनोखा फैशन देखने को मिला.
Pic Credit: urf7i/instagram
पेरिस फैशन वीक में सभी मॉडल्स ने अलग-अलग एनिमल्स के सिर पहनकर रैंप वॉक किया.
मॉडल्स तेंदुआ, शेर, और भेड़िय के सिर वाली ड्रेसेस में दिखाई दीं.
एनिमल्स डिजाइन कलेक्शन का उद्देश्य प्रकृति की महिमा को सेलिब्रेट करना और इसे पहनने वाली महिलाओं की रक्षा करना है.
मॉडल्स की ड्रेस पर दिख रहे एनिमल्स के सिर को हाथ से काफी बारीकी से बनाया गया है.
ड्रेस पर बने एनिमल्स के सिर देखने में बिल्कुल रियल लग रहे हैं. कपड़ों पर जानवरों के सिर देखकर एक पल के लिए आपकी सांसें अटक जाएंगी.
ड्रेस पर बने इस एनिमल को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि ये नकली है.
इस अनोखे फैशन की हर तरफ चर्चा हो रही है. ड्रेस पर लटके जानवरों के सिर देखकर लोग हैरान हैं.
इस ड्रेस को देख लीजिए. ड्रेस के ऊपर वाले पार्ट में आंखें बनी हैं और इसे एनिमल फेस का शेप देकर डिजाइन किया गया है.
इस मॉडल की ड्रेस जितनी अतरंगी है, उतना ही अनोखा फेस मास्क है. मॉडल के चेहरे और चश्मे पर गोल्डन पेंट किया गया है.
पेरिस फैशन वीक में दिखे इस कलेक्शन को देखकर हर कोई हैरान है. डिजाइनर की सोच और कॉन्सेप्ट की जितनी तारीफ करें वो कम है.
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
कान्स में आलिया का जलवा, शिमरी ड्रेस में दिए पोज, पर क्यों हो रही दूसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा?
नताशा स्टेनकोविक ने जिम में बहाया पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस के छूटे पसीने
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन