फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
13 मई का दिन परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के लिए बेहद खास था. इस दिन कपल ने सगाई कर दुनिया के सामने एक दूसरे का हाथ थाम लिया था.
परिणीति की सगाई में रोए पिता
इस सगाई में दोनों के परिवार समेत कई करीबी दोस्तों और VIP मेहमानों ने शिरकत की थी. रिंग सेरेमनी से पहले दोनों ने अरदास और पाठ में हिस्सा लिया था.
अपनी अरदास की तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं. इनमें उन्हें और राघव को बैठे देखा जा सकता है. दोनों बेहद खुश हैं.
हालांकि एक शख्स जिनके ऊपर सभी का ध्यान जा रहा है वो हैं परिणीति के पिता. बेटी के बैकग्राउंड में बैठे हुए उन्हें रोते देखा जा सकता है.
परिणीति ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि अरदास के दौरान उन्हें अद्भुत महसूस हो रहा था. ऐसे में उनके भाई ने लिखा, 'पापा का बैकग्राउंड में रोना हाईलाइट था.'
कई यूजर्स ने परिणीति और राघव को बधाई दी है. तो कई उनके पिता को इमोशनल देखकर उन्हें प्यार दे रहे हैं.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. इससे पहले एक्ट्रेस को जमकर नाचते देखा गया था.
सगाई के इनसाइड वीडियो में दोनों रोमांटिक होते भी दिखे. दोनों एक दूसरे को Kiss करते नजर आए थे.
बताया जा रहा है कि कपल अक्टूबर में शादी करने वाला है. ये शादी दिल्ली या राजस्थान में हो सकती है.