एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों करगिल में कड़ाके की ठंड के बीच अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
इस बीच उन्हें अपने मालदीव वेकेशन की याद आ गई है. उन यादों की गैलरी में से एक्ट्रेस ने एक तस्वीर साझा किया है.
परिणीति ने येलो मोनोकनी में फोटो शेयर की है. वह समंदर किनारे वुडन पूलसाइड पर धूप का आनंद लेती दिखती हैं.
उन्होंने इसके कैप्शन में दिल की बात जाहिर की है. वे लिखती हैं- 'God, मैं Ocean को मिस कर रही हूं!
परिणीति ने पिछले महीने मालदीव में फैमिली के साथ शानदार समय बिताया था.
इस मालदीव ट्रिप में उन्होंने सात दिनों का स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस भी लिया था.
परिणीति चोपड़ा कुछ दिन पहले ही अपनी फैमिली संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर लौटी हैं.
मालदीव वेकेशन के दौरान परिणीति चोपड़ा का एक सिजलिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
परिणीति ने कट-आउट यलो मोनोकनी में स्विम करते हुए एक सिजलिंग वीडियो शेयर किया था.
परिणीति ने एक रेड मोनोकनी में भी फोटो शेयर की थी. इसपर उनकी बहन प्रियंका का कॉमेंट भी आया था.
परिणीति की इस फोटो को प्रियंका चोपड़ा ने लिखा था- अरे वाह, लगता है तुम इंस्पार्ड हो?
दरअसल, प्रियंका ने भी इससे पहले ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी. इसमें वह अपने पति निक जोनस संग दिखी थीं.
परिणीति को हाल ही में सायना नेहवाल की बायोपिक में देखा गया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
इससे पहले, वह 'संदीप और पिंकी फरार' में अर्जुन कपूर के साथ नजर आईं.
उनकी फिल्म 'The Girl On The Train' को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था.