फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
24 सितंबर 2023 की तारीख परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जिंदगी की यादगार तारीख बन गई. कपल ने उदयपुर की खूबसूरती में शादी रचाकर अपने नए रिश्ते की शुरुआत की.
मुंबई छोड़ देंगी परिणीति
शादी के बाद सोमवार को एक्ट्रेस अपने ससुराल दिल्ली पहुंचीं, जहां एयरपोर्ट पर ही उनका ग्रैंड वेलकम किया गया.
अब लोगों के मन में ये भी सवाल है कि क्या परिणीति हमेशा के लिए मुंबई छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हो गई हैं या फिर वो कुछ समय के लिए ससुराल में हैं.
News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद परिणीति कुछ दिन के लिए राघव के साथ पंडारा पार्क स्थित उनके ऑफिशियल घर में रहेंगी.
कुछ समय बाद वो अपनी कर्मभूमि मुंबई लौट जाएंगी. यानी वो हमेशा के लिए दिल्ली शिफ्ट नहीं हुई हैं. पर उनका दिल्ली-मुंबई आना-जाना लगा रहेगा.
परिणीति और राघव की वेडिंग उनके चाहने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रही.
शादी के बाद अब फैंस उनके रिसेप्शन पर निगाहें लगाकर बैठे हैं. कपल का रिसेप्शन 30 सितंबर को मुंबई के ताज होटल में होगा.
सोशल मीडिया पर रिसेप्शन इनवाइट वायरल हो रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में भी रिसेप्शन करेंगी.
हालांकि, अब तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. परिणीति-राघव को नए सफर की ढेर सारी बधाई.