104 दिन में बना लहंगा, कलीरों में बुनी राघव-परिणीति की लव स्टोरी, जूलरी में जड़ा ये खास स्टोन

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अब ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं. कपल ने 24 सितंबर को शाही अंदाज में शादी रचाई. 

खास है परिणीति का लहंगा, कलीरे

शादी के बाद अब कपल ने अपने वेडिंग फोटोज शेयर करके फैंस को ट्रीट दी है. तस्वीरें सामने आते ही हर तरफ छा गई हैं.  

परिणीति चोपड़ा का रॉयल वेडिंग लुक चर्चा में बना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का ब्राइडल लहंगा पहना था.

परिणीति के रॉयल वेडिंग लहंगे पर हैंड एम्ब्रॉयडरी यानी हाथ से कड़ाई की गई है, जिसे बनाने में 2500 घंटे लगे.

खूबसूरत लहंगे पर विंटेज गोल्ड थ्रेड से ज्योमैट्रिक पैटर्न का डिजाइन बनाया गया था. नक्शी और मेटल सीक्वेंस की कड़ाई ने लहंगे को एलीगेंट टच दिया है. 

परिणीति का लहंगा उनके मैचिंग जालीदार ब्लाउज और ट्यूल फ्रेमवर्क दुपट्टे को बहुत खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. ब्लाउज और दुपट्टे को मोतियों से सजाकर फाइनल लुक दिया गया है. 

परिणीति के ब्राइ़डल आउटफिट को खासतौर पर कस्टमाइज करके स्पेशल टच दिया गया. एक्ट्रेस की चुनरी पर देवनागरी भाषा में राघव चड्ढा का नाम लिखा है. 

इसे बादला वर्क से तैयार किया गया, जो उनके प्यार की गहराई को दर्शाता है. मनीष मल्होत्रा ने परिणीति के वेडिंग लुक को अपने स्पेशल मल्टी टायर्ड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया है.

नेकलेस पर अनकट्स, जाम्बियन और रूसी पन्ना एंटीक फिनिश के साथ लगे हैं, जिसने जूलरी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. 

कीमती नेकलेस को परीणीति ने मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका के साथ पहना. एक्ट्रेस के हाथफूल को भी अनकट डायमंड और रूसी पन्ने के साथ डिजाइन किया गया.

एक्ट्रेस के कलीरों में उनकी लव स्टोरी छिपी हुई है. कलीरों का डिजाइन काफी स्पेशल है.

कलीरों में लगा हर मोटिफ परिणीति-राघव की पहली मुलाकात, रोमांस और प्यार का प्रतीक है. आपको एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक कैसा लगा?