गुस्से में परिणीति चोपड़ा, बोलीं- अभी यार बस करो, सामने आया वीडियो

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 जून 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से जबसे सगाई की है, सुर्खियों में आई हुई हैं.

गुस्से में दिखीं परिणीति

जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. कहा जा रहा है कि दोनों सर्दियों में शादी करेंगे. राजस्थान के मशहूर पैलेस में सात फेरे लेने का दोनों ने तय किया है.

हाल ही में परिणीति एक इवेंट का हिस्सा बनीं. ब्लैक सूट, गोल्डन हैवी ईयररिंग्स पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

इवेंट देर रात खत्म हुआ. अपनी टीम के साथ जब परिणीति होटल के बाहर जा रही थीं तो वह थोड़ी अपसेट नजर आईं.

पैपराजी ने उनकी फोटोज लेनी चाहीं तो उन्होंने गुस्से में आकर उन्हें लेने से मना कर दिया. कहा- अभी नहीं यार.

परिणीति की टीम और बॉडीगार्ड, दोनों ही मिलकर पैपराजी को दूर हटाते नजर आए. 

पिंक कलर के सूट में परिणीति नजर आईं. जब पैपराजी को टीम हटा रही थी तो एक्ट्रेस कुछ सेकेंड के लिए साइड में रुक गई थीं.

फैन्स इस वीडियो को देखकर हैरान इस बात से हैं कि आखिर इन्हें हुआ क्या है.

कुछ लोगों का कहना है कि शायद परिणीति थकी हुई थीं और वह घर जाकर आराम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. वरना तो एक्ट्रेस के चेहरे पर हमेशा मुस्कान नजर आती है.