परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में रॉयल वेडिंग की. दोनों की शादी की तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
परिणीति ने अपनी शादी में गोल्डन कलर का लहंगा पहना, लेकिन एक्ट्रेस की शादी के फोटोज सामने आते ही कई लोगों ने उनके वेडिंग लुक को आलिया भट्ट के वेडिंग लुक से कंपेयर करना शुरू कर दिया.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
कई फैंस को जहां परिणीति का सिंपल और क्लासिक ब्राइडल लुक पसंद आया, तो कईयों ने उन्हें ट्रोल किया. परिणीति की ट्रोलिंग पर अब एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रिएक्ट किया है.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
परिणीति की शादी के हर फंक्शन के लुक निधी अग्रवाल और श्रद्धा लखानी ने क्रिएट किए थे. आलिया-कियारा से परिणीति के वेडिंग लुक के कंपेरिजन पर निधी बोलीं- मेरा मानना है कि कोई भी दो दुल्हनें एक जैसी नहीं दिख सकतीं.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
मुझे नहीं लगता कि कोई भी भी दुल्हन दूसरी दुल्हन के वेडिंग फोटोज को कॉपी करेगी. सभी एक दूसरे से काफी अलग हैं.
लोगों को पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए. हम में से कई लोगों ने इस दिन को इमेजिन किया था. हमें पता था कि क्या कलर होगा, क्या फील होगी.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
ये चीज किसी भी इंसान के लिए काफी पर्सनल होती है. मुझे लगता है कि किसी भी दुल्हन के लुक को इस तरह ट्रोल करना काफी अनफेयर है.
मैं अगर परिणीति की शादी के फोटोज देखती हूं तो मुझे नहीं लगता उन्होंने किसी को भी कॉपी करने की कोशिश की है.
श्रद्धा बोलीं- इंटरनेट पर ट्रोल करना और कुछ भी लिखना बहुत आसान होता है, लेकिन लोगों को ये समझ ही नहीं आया कि परिणीति के हर लुक के पीछे क्या सोच थी.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
लोगों को ट्रोल करने से पहले ये समझना चाहिए कि एक दुल्हन का वेडिंग लुक क्रिएट करने में कितनी मेहनत लगती है और ये उनके लिए कितना स्पेशल होता है.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
कई लोग परिणीति की एंट्री को कियारा की एंट्री की कॉपी बता रहे हैं. परिणीति ने अपनी एंट्री का गाना खुद गाया था. इससे पहले किस ब्राइड ने ऐसा किया है?
Credit: Parineeti Chopra Instagram
परिणीति के जूते पर्सनलाइज्ड थे. उनकी शादी के सभी जूतों पर कपल के नाम का फर्स्ट लेटर और शादी की तारीख लिखी थी.
Credit: Parineeti Chopra Instagram