परिणीति ने कमर पर पहनी खास जूलरी, चड्ढा परिवार की बहू ने संभाली घर की जिम्मेदारी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 सितंबर 2023

इंतजार खत्म हुआ! परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ड्रीमी वेडिंग की फोटोज सामने आ चुकी हैं. शादी की तस्वीरों में कपल रॉयल लग रहा है. 

परिणीति ने संभाली चड्ढा परिवार की जिम्मेदारी

परिणीति-राघव की शाही शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा गई हैं. एक्ट्रेस का वेडिंग लुक चर्चा में है. 

परिणीति के मेकअप, लहंगे, जूलरी, चूड़ा और कलीरों तक ने फैंस का ध्यान खींचा है.

लेकिन एक्ट्रेस के वेडिंग लुक में एक खास जूलरी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. जी हां, परिणीति ने अपने ब्राइडल लुक के साथ कमर पर चाबी-छल्ले वाली जूलरी पहनी है. 

चाबी-छल्ला जूलरी को लड़कियां शादी के बाद पहनती हैं. इसमें घर की चाबियां रखी जाती हैं. लेकिन परिणीति अपनी शादी में ही ये खास जूलरी पहने दिखीं. 

चाबी-छल्ला जूलरी को देखकर इतना तो साफ है कि एक्ट्रेस ने पहले दिन से ही चड्ढा परिवार की बहू होने की जिम्मेदारियां संभाल ली हैं. 

परिणीति और राघव चड्ढा के वेडिंग फोटोज पर फैंस फिदा हो गए हैं. राघव मंडप में ही अपनी दुल्हनिया को Kiss करते नजर आए. 

परिणीति ने भी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए राघव पर प्यार लुटाया है. परिणीति ने लिखा- 'नाश्ते की टेबल पर पहली बातचीत से हमारे दिलों को पता था. इस दिन का इंतजार बहुत लंबे वक्त से था.

राघव-परिणीति को हम भी हैप्पी मैरिड लाइफ विश करते हैं.