राघव संग शादी से पहले पूरा हुआ परिणीति का सपना, बनीं एंटरप्रेन्योर, करेंगी ये काम

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 सितंबर 2023

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की खबर ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. शादी से पहले एक्ट्रेस ने चाहने वालों के साथ बड़ी गुड न्यूज शेयर की है. 

 पूरा हुआ परिणीति का सपना

परिणीति ने अपने नए बिजनेस की अनाउंसमेंट की है. पोस्ट शेयर करते हुए वो लिखती हैं- मैं कई सालों से एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहती हूं. खुश हूं कि अब मेरा ये सपना पूरा होने वाला है. 

'मैं आप सभी के साथ अपने अगले बिजनेस की अनाउंसमेंट करने के लिए एक्साइटेड हूं. पहली बार जब मैंने इसके डिजाइन देखे, तो पता चल गया था कि मैं इसकी ब्रांड एंबेसडर से कुछ ज्यादा बनना चाहती हूं.'

'इसलिए मैं #Tritiyaa के साथ एक इंवेस्टर और पार्टनर के तौर पर जुड़ कर खुश हूं. महीनों की प्लानिंग और मेहनत के बाद @kanthi_dutt और मैंने आपके लिए कुछ बेहतरीन चीजें तैयार की हैं.'

'मेरे लिये ये सिर्फ एक ज्वैलरी बिजनेस नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा है, जिसे हमने दिल से बनाया है. मैं सच में उस पल का इंतजार कर रही हूं, जब मैं इन डिजाइन्स को आपके साथ शेयर करूंगी. 8 सितंबर को मिलते हैं.'

परिणीति की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि शादी से पहले आपका बड़ा सपना पूरा होना किसी मैजिक से कम नहीं है. 

खबर है कि राघव और परिणीति इस महीने उदयपुर में शादी रचाने वाले हैं. होटल लीला पैलेस और उदयविलास में 23 और 24 सितंबर को शादी का समारोह होगा.