दीपिका से परिणीति तक, खास है बॉलीवुड हसीनाओं की मेहंदी, किसकी आई पसंद?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

26  सितंबर 2023

किसी भी दुल्हन के लिए शादी में जितना जरूरी श्रृंगार होता है, उतनी ही जरूरी सुहाग की मेहंदी भी होती है.

बदल गया है मेहंदी का ट्रेंड

शादी दुल्हन-दूल्हा के प्यार की गहराई को दर्शाती है. यही वजह है कि मेहंदी के बिना कोई भी शादी मुकम्मल नहीं होती. 

बॉलीवुड हसीनाएं भी अपनी शादी में पिया के नाम की मेहंदी हाथों पर सजवाती हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में मेहंदी के डिजाइन में काफी बदलाव आ चुका है. 

शिल्पा शेट्टी- करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में हैवी ब्राइडल मेहंदी लगवाई थी. लेकिन अब बी टाउन की दुल्हनें जैसे आलिया भट्ट, परिणीति, मेहंदी के लाइट और ट्रेंडी डिजाइन चुन रही हैं.

नई दुल्हन परिणीति चोपड़ा ने अपने हाथों पर मेहंदी का बहुत ही हल्का जूलरी डिजाइन बनवाया था. 

परिणीति से पहले आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में काफी लाइट मेहंदी लगवाई थी. एक्ट्रेस की मेंहदी का डिजाइन काफी वायरल हुआ था. 

बॉलीवुड हसीनाओं में दीपिका पादुकोण की मेहंदी का डिजाइन अब तक का सबसे हैवी डिजाइन था. एक्ट्रेस की मेहंदी की आज भी चर्चा होती है. 

दीपिका के बाद अगर किसी एक्ट्रेस ने अपनी शादी में सुपर हैवी मेहंदी डिजाइन चुना है तो वो कटरीना हैं. एक्ट्रेस की मेहंदी का डिजाइन देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. 

करीना कपूर खान की शादी में लहंगे से लेकर जूलरी तक हर चीज शाही थी. एक्ट्रेस ने मेहंदी का डिजाइन भी काफी रॉयल चुना था. 

श्रीदेवी के हाथों पर रची मेहंदी का डिजाइन भी आप यहां देख सकते हैं. उनकी मेहंदी का डिजाइन भी काफी खूबसूरत था. 

अक्षय कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी में फ्रंट और बैक हैंड पर काफी हैवी  डिजाइन वाली मेहंदी लगवाई थी. 

प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने वीणा नागड़ा से मेहंदी लगवाई थी. उनकी मेहंदी ना बहुत ज्यादा हैवी थी और ना ही लाइट. 

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 2021 में हुई थी. नताशा ने अपने हाथों पर हैवी जूलरी डिजाइन की मेहंदी लगवाई थी. 

स्वरा भास्कर ने कोर्ट मैरिज के बाद   ट्रेडिशनल तरीके से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में कोहनी तक मेहंदी से हाथ सजवाए थे.  

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को भी वीणा नागड़ा ने मेहंदी लगाई थी. उन्होंने मेहंदी का काफी हैवी डिजाइन चुना था. 

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 2020 में शादी रचाई थी. उन्होंने भी अपनी शादी में मेहंदी का हैवी डिजाइन बनवाया था.