राघव चड्ढा के लिए 'पंजाबी दुल्हन' बनेंगी परिणीति? कलीरों में दिखेगी लव स्टोरी!

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 सितंबर 2023

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 24 सितंबर को दोनों उदयपुर के द लीला पैलेस में सात फेरे लेंगे. 

खास होगा परिणीति का ब्राइडल लुक

राघव-परिणीति की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 23 सितंबर यानी आज एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी होगी.

परिणीति मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वेडिंग ड्रेस में दुल्हन बनेंगी. रिपोर्ट्स के मानें तो एक्ट्रेस शादी में पेस्टल कलर का आउटफिट पहनेंगी. 

बॉलीवुड लाइफ में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है परिणीति पंजाबी दुल्हन बनना चाहती हैं. 

शादी की हर रस्म के लिए परिणीति ने खास लुक चुना है. उनका चूड़ा, मेहंदी और कलीरें भी काफी खास होने वाले हैं.

सूत्र ने बताया- परिणीति का चूड़ा और कलीरों का डिजाइन कपल की लव स्टोरी और दोस्ती को दर्शाएगा. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि परिणीति अपने चूड़े को लंबे समय तक पहने रखेंगी. 

परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की रस्में अरदास के साथ शुरू हुई थीं. इसके बाद कपल ने सूफी नाइट एन्जॉय की. 

आज परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होने वाली है. फिर कल 24 सितंबर को दोनों परिवार की मौजूदगी में शाही अंदाज में शादी रचाएंगे. 

परिणीति-राघव चड्ढा को दुल्हन-दूल्हा बनते देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. अब हर किसी को दोनों की शादी की पहली तस्वीरों का इंतजार है.