6 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और योगेन शाह

सगाई को लेकर पैपराजी ने परिणीति से किए सवाल, शरमाईं एक्ट्रेस, बोलीं- लंदन जा रहीं

परिणीति कर रहीं सगाई?

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. माना जा रहा है कि परिणीति जल्द ही AAP नेता राघव चड्डा से सगाई करने वाली हैं. इसे लेकर पैपराजी ने उनसे सवाल किए.

परिणीति को बुधवार रात एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां पैपराजी ने उन्हें छेड़ते हुए उनसे सगाई को लेकर सवाल किए.

ऐसे में शरमाते हुए परिणीति ने जवाब दिया कि वो लंदन जा रही हैं. अपने चेहरे पर हल्की मुस्कान लेकर एक्ट्रेस एयरपोर्ट के अंदर गईं.

पैपराजी के मुताबिक, बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों खबर चल रही है कि 10 अप्रैल को परिणीति और राघव चड्ढा दिल्ली में सगाई करने वाले हैं.

वैसे परिणीति अपने एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रोल भी हो रही हैं. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस रेड हाई नेक स्वेटर, लेदर बूट्स और पैंट पहने नजर आईं.

यूजर्स मुंबई की गर्मी में एक्ट्रेस का ऐसा रूप देख कन्फ्यूज हो गए हैं. वो पूछ रहे हैं कि परिणीति चोपड़ा गर्मी में सर्दी के कपड़े पहनकर क्यों घूम रही हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'अप्रैल के महीने में दिसंबर के कपड़े.' दूसरे ने लिखा, 'गर्मी में कौन स्वेटर पहनता है?'

वैसे राघव चड्ढा संग अपनी शादी की अफवाहों पर अभी तक परिणीति ने चुप्पी साधी हुई है. हालांकि उन्हें राघव संग समय बिताते लगातार देखा जा रहा है.