परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी दोनों के परिवार के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं थी.
कपल की शादी का जश्न कई दिनों तक चला, जिसमें ट्रेडिशनल हल्दी, मेहंदी, संगीत की रस्मों के साथ कुछ फन एक्टिविटीज भी हुईं.
शादी से पहले राघव-परिणीति की शादी में क्रिकेट मैच से लेकर, स्पून रेस तक कई गेम्स खेले गए.
सभी गेम्स में चड्ढा और चोपड़ा परिवार आमने-सामने था. नई दुल्हन परिणीति ने अब शादी से पहले खेले गए गेम्स का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में परिणीति की मां दामाद राघव चड्ढा की बॉल पर चौके-छक्के लगाती नजर आ रही हैं. सास का शानदार गेम देखकर राघव चड्ढा उनके आगे सिर झुकाते नजर आए.
परिणीति की टीम ने क्रिकेट के मैदान में दूल्हे राजा राघव की टीम को हरा दिया. परिणीति और राघव के परिवार को क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह गाइड करते नजर आए.
दोनों परिवारों ने म्यूजिकल चेयर गेम भी खेला. दोनों टीम्स मस्ती-मजाक में थोड़ी बहुत चीटिंग करती भी दिखीं.
इसके अलावा परिणीति-राघव की शादी में सभी स्पून रेस, 3 लेग रेस करते दिखे. शादी में दोनों की टीमें निशानेबाजी भी करती दिखीं.
शादी से पहले ये मजेदार फन वीडियो शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा- शादियों के लिए नया ट्रेडिशन क्रिएट कर रहे हैं...न स्टेस, न ड्रामा.
सब एक दूसरे के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. हमारी फैमिलीज हमारे प्यार को सेलिब्रेट कर रही हैं. चोपड़ा vs चड्ढा.
परिणीति की बात करें तो शादी के बाद वो फिलहाल दिल्ली में ही रह रही हैं. एक दूसरे का हमसफर बनकर दोनों ही काफी खुश हैं.