बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
परिणीति चोपड़ा जब भी कहीं दिखती हैं, तो लोग उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल करने लगते हैं.
परिणीति को हाल ही में सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया.
(Video Credit: Viral BHayani)
रिलेशनशिप की खबरों के बीच परिणीति को मनीष मल्होत्रा के घर जाते देखकर उनकी शादी की खबरों ने तूल पकड़ लिया.
परिणीति इस दौरान पैपराजी को देखकर शरमाती दिखीं. वो ब्लश करने लगीं. परिणीति की मुस्कान को लोग उनके रिश्ते की कंफर्मेशन मान रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा के वायरल वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये अपनी शादी के कपड़ों का ऑर्डर देने आई हैं.
दूसरे ने लिखा- मुझे लगता है कि वो पूरी तरह से प्यार में हैं. अन्य ने लिखा- अपनी स्माइल से परिणीति अपनी शादी को कंफर्म कर रही हैं.
कई लोगों ने परिणीति को बधाई देनी भी शुरू कर दी है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप की खबरों को अभी तक कंफर्म नहीं किया है.
अब परिणीति कब और किस्से शादी करेंगी इसपर फिल्हाल सस्पेंस बरकार है. एक्ट्रेस के बारे में आपका क्या ख्याल है?