फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को अब चंद दिन बचे हैं. शादी से पहले होने वाली दुल्हन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति
एयरपोर्ट पर वो ब्लू डेनिम जींस, व्हाइट टी-शर्ट के साथ ओपन शर्ट में नजर आईं.
इस दौरान हर किसी की नजर उनकी कैप पर गई. परिणीति ने ब्लैक कलर की R अक्षर वाली कस्टमाइज्ड कैप पहनी हुई थी.
R शब्द से ही उनके होने वाले पति राघव चड्ढा का नाम शुरू होता है. परिणीति की कैप ने पैपराजी का ध्यान खींचा और वो उन्हें कैमरे में कैप्चर करने लग गए.
कैमरा देखकर परिणीति की हंसी छूट जाती है और वो धीरे-धीरे ब्लश करने लगती हैं.
परिणीति को शर्म से लाल होता हुआ देखकर इनके फैंस का दिल खुश हो गया. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- दुल्हन के चेहरे पर ग्लो दिख रहा है.
दूसरे ने लिखा- परिणीति पर अपने होने वाले दूल्हे के प्यार का खुमार चढ़ गया है. कई लोग ये भी कह रहे हैं, जो परिणीति कल पैपराजी पर गुस्सा कर रही थीं. आज वो मुस्कुरा रही हैं, अच्छा है.
वहीं कई सारे फैंस परिणीति पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें शादी के लिए दुआएं दे रहे हैं.
24 सितंबर को परिणीति-राघव उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में सात फेरे लेंगे. इसके बाद 30 सिंतबर को इनकी रिसेप्शन पार्टी है.