एक्ट्रेसस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा की शादी के चर्चे खूब हुए. उदयपुर में ब्याह रचाने के बाद परिणीति दिल्ली में अपने ससुराल चली गई थीं.
अब शादी के बाद पहली बार परिणीति चोपड़ा मुंबई लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को स्टाइलिश अंदाज में देखा गया.
एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को ब्लैक पैंट और टॉप के साथ ब्लेजर पहने देखा गया. इस आउटफिर के साथ उन्होंने माथे पर सिंदूर लगाया था और हाथों में चूड़ा भी पहना था.
एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल थी, जिसे देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. पैपराजी ने भी परिणीति को देख उनसे पति राघव के बारे में सवाल किए.
एक फोटोग्राफर ने परिणीति चोपड़ा से पूछा, 'राघव जीजू कैसे हैं?' इसपर एक्ट्रेस हंस पड़ीं. उन्होंने बताया कि राघव चड्ढा ठीक हैं.
यूजर्स को परिणीति का सिंदूर लगाना काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'उन्हें सिंदूर लगाए देख बेहद खुशी हो रही है.' दूसरे ने लिखा, 'ये पहली हैं जिन्होंने शादी के इतने दिन बाद भी सिंदूर लगाया है, वरना बाकी तो अगले दिन के बाद लगाते ही नहीं.'
कई यूजर्स पैपराजी के मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इन्होंने बड़ी जल्दी बहन मान लिया.' एक और ने कमेंट किया, 'पैपराजी को बड़ी चिंता है जीजू की.'
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में शादी की थी. यहां उनके परिवार और करीबी दोस्त पहुंचे थे.