बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी डेटिंग और शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा के साथ जबसे परिणीति का नाम जोड़ा जा रहा है, तभी से उनकी सगाई और शादी को लेकर भी चर्चा जोरों पर है.
परिणीति शादी कब और किस्से करेंगी? हर कोई एक्ट्रेस से यही जानना चाहता है.
Pic Credit: Getty Imagesपरिणीति को आज एक बार फिर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस को देखकर पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और शादी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए.
Pic Credit: Getty Imagesपैपराजी ने परिणीति से पूछा- मैम शादी कब की है? मैम बताओ ना शादी कब है?
Pic Credit: Getty Imagesपैप्स के इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कुछ जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उनकी मुस्कान बहुत कुछ कह गई.
( Video Credit- Viral Bhayani)
वीडियो में देख सकते हैं कि शादी के सवाल पर एक्ट्रेस शरमाने लगती हैं. परिणीति ब्लश कर रही हैं.
शादी के सवाल पर शरमाते हुए परिणीति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ब्लश करने का तरीका सब बता रहा है.
वहीं, कई लोग परिणीति को इस तरह शादी के सवाल करके परेशान करने के लिए पैपराजी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
परिणीति की बात करें तो जब से उन्हें राघव चड्ढा के साथ लंच डेट पर स्पॉट किया गया है, तभी से दोनों के अफेयर की खबरें लाइमलाइट में बनी हुई हैं.