29 March, 2023 Photos: Instagram/Yogen Shah

'वो न्यूज कंफर्म है क्या?', राघव चड्ढा पर सवाल सुन शरमाईं परिणीति, बिना जवाब दिए चली गईं

परिणीति हुईं स्पॉट

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा का रिश्ता सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें हैं.

उनके डेटिंग की चर्चाओं को AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने कंफर्म भी किया है. उन्होंने दोनों को ट्वीट कर बधाई दी.

 AAP सांसद ने लिखा था- मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं. मैं आशा करता हूं कि दोनों का साथ प्यार, आनंद और कंपेनियनशिप से भरा रहे. मेरी शुभकामनाएं!

इस कंफर्मेशन के बाद बीती रात परिणीति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उन्हें देखते ही पैपराजी ने घेर लिया और राघव चड्ढा पर सवाल करने लगे.

पैपराजी ने कहा- मैंम आप ट्रेंडिंग गर्ल हैं. आपके बारे में जो न्यूज आ रही है वो कंफर्म है क्या? मैम कुछ तो बता दो.

Video Credit- filmygyan

पैपराजी के इन सभी सवालों के जवाब पर परिणीति चोपड़ा बस मुस्कुराईं. उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.

अंत में एक्ट्रेस ने पैपराजी को बाय और गुडनाइट कहा. फैंस का मानना है एक्ट्रेस ने भले ही चुप्पी साधे रखी, लेकिन उनका शरमाना काफी कुछ कह गया.

उधर, बीते दिनों राघव चड्ढा से जब परिणीति के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- आप मुझसे राजनीति के सवाल करिए, परिणीति के बारे में सवाल ना करें.

परिणीति और राघव को कई बार लंच और डिनर डेट्स एन्जॉय करते देखा गया है. इसके बाद से उनके रिलेशन की खबरें आने लगीं. हालांकि दोनों ने अभी रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है.