13 MAY 2025
Credit: Instagram
सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान बाज नहीं आया. वो फिर अपनी हरकतों पर उतर आया.
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सांबा में फिर सीजफायर तोड़ने की कोशिश की, वहां ड्रोन दिखाई दिए, जिसके बाद ब्लैकआउट कर दिया गया.
पाक की इस हरकत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को भी गुस्सा दिला दिया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी अपडेट कर अपनी फीलिंग शो की है.
एक खबर का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा- शब्द नहीं है मेरे पास.
परिणीति ने इस डरावनी घटना पर दुख और चिंता जाहिर करते हुए आगे लिखा- फिर से...खून-खराबा, एक बार और.
परिणीति का ये रिएक्शन ऐसे समय में आया है जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की ओर से अपना रुख साफ किया.
पीएम ने संबोधित करते हुए कहा था कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती. आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकता. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता.
बता दें, परिणीति आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा की पत्नी हैं. वैसे तो वो राजनीतिक मामलों से दूरी बनाकर रखती हैं. लेकिन इस बार पाक की इन हरकत पर वो भी चुप नहीं रह पाईं.