24 सितंबर का दिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए यादगार रहेगा. उदयपुर के द लीला पैलेस में दोनों ने सात फेरे लेकर शादी रचाई.
अब एक्ट्रेस ने पति के नाम एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने वेडिंग वीडियो शेयर किया है. कसम से वीडियो देखकर लग रहा है कि शादी सपने जैसी थी.
वीडियो में परिणीति के बारात आते देखने से लेकर वरमाला, फेरे, परिवार, दोनों भाइयों का इमोशनल होना, सबकुछ नजर आया.
एक्ट्रेस ने वीडियो में यह भी बताया कि राघव उनके हमसफर ही नहीं, बेस्टफ्रेंड हैं, जिन्हें पाकर वह लाइफ में खुद को खुशनसीब मानती हैं.
परिणीति ने अपनी शादी का सॉन्ग खुद गाया था. नाम था 'ओ पिया, चल चले साथ'.
वीडियो में राघव, कई जगहों पर परिणीति को किस करते भी नजर आ रहे हैं. ब्राइड और ग्रूम का परिवार बहुत खुश दिख रहा है.
बता दें कि 4 अक्टूबर को दोनों का मुंबई में रिसेप्शन होने वाला है. अभी हल्दी और मेहंदी के साथ पार्टी की फोटोज आनी बाकी हैं.