ससुराल में परिणीति चोपड़ा, सजधज कर तैयार, फैन्स बोले- ये हैं चड्ढा परिवार की बहू

21 नवंबर 2023

फोटो क्रेडिट: @parineetichopra

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. हर दिन वो कोई न कोई नई तस्वीर शेयर कर फैंस का दिल खुश करती हैं.

परिणीति ने शेयर की फोटोज

अब उन्होंने नई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस को पिंक सूट पहने देखा जा सकता है. वो घर में अपने डॉग के साथ खेल रही हैं तो वहीं पति राघव संग पाठ में भी बैठी हैं.

बेबी पिंक सूट और शरारा पहने परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा है और बड़े डिजाइनर इयररिंग्स भी पहने हैं.

फोटोज को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, 'पिंक और पप्पीज के नाम.' एक्ट्रेस के पोस्ट को देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है. वो परिणीति की तारीफ करते नहीं थक रहे.

यूजर्स कमेंट सेक्शन में परिणीति को क्यूट, ब्यूटीफुल और लवली बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने उनका दिन बना दिया है.

परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से 24 सितंबर को शादी की थी. उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई इस शादी में दोनों के परिवारों समेत कई VIP मेहमान शामिल हुए थे.

शादी के बाद अक्टूबर में परिणीति ने अपना पहला करवाचौथ मनाया. साथ ही पति राघव के बर्थडे पर उनके नाम एक रोमांटिक पोस्ट लिखी थी. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.