बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टा पर नई तस्वीर शेयर की है. सेल्फी फोटो में वे क्यूट दिख रही हैं.
अगर आपने नोटिस किया हो तो एक्ट्रेस ने चश्मा लगाया हुआ है. जिसे लगाकर वे पोज दे रही हैं.
इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने मजेदार कैप्शन लिखते हुए खुद को चश्मिश बताया. फिर क्या था यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए.
परिणीति चोपड़ा की फोटो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. कमेंट्स में लोग AAP नेता राघव चड्ढा का जिक्र करते दिखे.
एक शख्स का मानना है कि एक्ट्रेस को चश्मिश नाम राघव चड्ढा ने दिया है. दूसरे ने लिखा- AAP में कुछ तो बात है.
यूजर ने पूछा- राघव चड्ढा किधर हैं मैम. दूसरे ने लिखा- चड्ढा जी को पसंद आएगा ये चश्मा. एक यूजर ने एक्ट्रेस को प्रीटी बताया.
कोई परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की डेट पूछ रहा है. मालूम हो, इन दिनों AAP नेता संग एक्ट्रेस को अक्सर देखा जा रहा है.
एक्ट्रेस के राघव चड्ढा को डेट करने की खबरें हैं. रिलेशनशिप की खबरों पर अभी तक दोनों ने रिएक्ट नहीं किया है.
परिणीति चोपड़ा कई बार राघव संग डिनर और लंच डेट पर दिखी हैं. दोनों की तस्वीरें वायरल हैं. देखना होगा वे कब चुप्पी तोड़ते हैं.