Urfi javed in blue monokini
3 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
aajtak logo

परिणीति का बदला लुक, खुद को बताया चश्मिश, यूजर्स बोले- AAP में कुछ तो बात है

Urfi javed black deep neck dress

परिणीति की फोटो पर यूजर्स ने लिए मजे

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टा पर नई तस्वीर शेयर की है. सेल्फी फोटो में वे क्यूट दिख रही हैं.

Urfi javed black deep neck dress

अगर आपने नोटिस किया हो तो एक्ट्रेस ने चश्मा लगाया हुआ है. जिसे लगाकर वे पोज दे रही हैं.

Urfi javed black deep neck dress

इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने मजेदार कैप्शन लिखते हुए खुद को चश्मिश बताया. फिर क्या था यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए.

परिणीति चोपड़ा की फोटो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. कमेंट्स में लोग AAP नेता राघव चड्ढा का जिक्र करते दिखे. 

एक शख्स का मानना है कि एक्ट्रेस को चश्मिश नाम राघव चड्ढा ने दिया है. दूसरे ने लिखा- AAP में कुछ तो बात है.

यूजर ने पूछा- राघव चड्ढा किधर हैं मैम. दूसरे ने लिखा- चड्ढा जी को पसंद आएगा ये चश्मा. एक यूजर ने एक्ट्रेस को प्रीटी बताया.

कोई परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की डेट पूछ रहा है. मालूम हो, इन दिनों AAP नेता संग एक्ट्रेस को अक्सर देखा जा रहा है.

एक्ट्रेस के राघव चड्ढा को डेट करने की खबरें हैं. रिलेशनशिप की खबरों पर अभी तक दोनों ने रिएक्ट नहीं किया है.

परिणीति चोपड़ा कई बार राघव संग डिनर और लंच डेट पर दिखी हैं. दोनों की तस्वीरें वायरल हैं. देखना होगा वे कब चुप्पी तोड़ते हैं.