जब परिणीति ने बनाई पहली रसोई, पति राघव ने किया इग्नोर, नहीं की तारीफ, एक्ट्रेस बोलीं- इंतजार...

03 Aug 2025

Photo: Yogen Shah

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा शो पर पहुंची, जहां उन्होंने खूब सारे ठहाके लगाए और अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई बातें भी शेयर कीं.

परिणीति की पहली रसोई

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति और राघव ने अपनी शादी के पलों को भी याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद जब पति राघव ने उनसे पहली बार रसोई बनाने की बात की थी, तब वो हैरान रह गई थीं.

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति ने कपिल को अपनी पहली रसोई में हलवा बनाने पर बताया, 'मुझे एक सैंडविच टोस्ट तक बनाना नहीं आता था. मुझे हलवा बनाने के लिए गूगल करना पड़ा.'

Photo: Instagram @parineetichopra

'फिर बाद में उसे ठीक से बनाने के लिए मैंने अपनी सास से मदद मांगी. मुझे लगा कि शाम के वक्त जब राघव लौटेंगे, तो उनको हलवा खिलाना मेरे लिए एक रोमांटिक मोमेंट होगा.'

Photo: Instagram @parineetichopra

'लेकिन वो बस घर आए, हलवा खाया और आगे कुछ नहीं कहा. मैं उनके फीडबैक का इंतजार करती रह गई.' परिणीति की बात सुनकर राघव ने इसका जवाब भी दिया.

Photo: Instagram @parineetichopra

वो बताते हैं कि जब उन्होंने हलवा खाया, तब उन्हें मालूम हो गया था कि वो हलवा परिणीति ने नहीं बल्कि उनकी मां ने बनाया था. राघव ने हलवा बनाने पर कहा, 'नकल में भी अकल चाहिए होती है, थोड़ा सा तो बदल देते.' 

Photo: Instagram @parineetichopra

राघव ने आगे परिणीति और उनकी मां की बॉन्डिंग पर भी बात की. वो बताते हैं कि शादी के बाद दोनों सास-बहू की जोड़ी ने पूरा किचन संभाला और उसे साथ मिलकर सेट किया.

Photo: Instagram @parineetichopra

बात करें राघव और परिणीति की, तो कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2023 में उनकी शादी हुई थी. जिसमें सिर्फ दोनों के परिवार वाले शामिल थे.

Photo: Instagram @parineetichopra