PARINEETI 2 2

मंडप पर परिणीति ने किया प्यार का इजहार, वरमाला के वक्त राघव को दिया सरप्राइज

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

27 सितंबर 2023

raghav chadha and parineeti chopra 8

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी सबसे यादगार वेडिंग में शामिल रही. 24 सितंबर को कपल ने जिंदगीभर साथ रहने की कसमें खाईं.

परिणीति का सरप्राइज

raghav chadha parineeti chopra delhi airport

एक्ट्रेस की वेडिंग में सब कुछ स्पेशल था. खबरें हैं परिणीति ने ड्रीमी वेडिंग की तैयारी 6 महीने पहले ही कर ली थी. अब एक नया अपडेट आया है.

raghav parineeti photos 7

रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति ने अपनी शादी के लिए एक स्पेशल सॉन्ग रिकॉर्ड किया था. इस गाने का नाम है ओ पिया.

PARINEETI 3 2

वरमाला के दौरान ये खास गाना प्ले किया गया था. ये खूबसूरत गाना परिणीति ने अपनी आवाज में गाया है. सभी जानते हैं एक्ट्रेस अपनी बहन प्रियंका की तरह सिंगर भी हैं.

raghav parineeti photos 8

इस गाने को गौरव दत्ता, सनी एम आर, हरजोत कौर ने लिखा और कंपोज किया है. रोमांटिक सॉन्ग ने उनके वेडिंग फंक्शन में चार चांद लगाए.

raghav parineeti photos 11

अपने सपनों के राजकुमार राघव चड्ढा को परिणीति ने ये सॉन्ग डेडिकेट किया. एक्ट्रेस का गाना ओ पिया रिलीज हो चुका है, इसे आप भी सुन सकते हैं.

raghav parineeti photos 1

परिणीति अब राघव की दुल्हनिया बन चुकी हैं. एक्ट्रेस का दिल्ली स्थित उनके ससुराल में धूमधाम से स्वागत किया गया.

parineeti griha parvesh

फैंस को परिणीति-राघव के वेडिंग रिसेप्शन का इंतजार है. 30 सितंबर को कपल चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी देगा.

parineeti raghav chadha 3 1

परिणीति-राघव के फैंस की निगाहें उनके रिसेप्शन लुक पर हैं. एक्ट्रेस के वेडिंग फंक्शन में पहने गए सभी आउटफिट्स को पसंद किया गया है.