फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी सबसे यादगार वेडिंग में शामिल रही. 24 सितंबर को कपल ने जिंदगीभर साथ रहने की कसमें खाईं.
परिणीति का सरप्राइज
एक्ट्रेस की वेडिंग में सब कुछ स्पेशल था. खबरें हैं परिणीति ने ड्रीमी वेडिंग की तैयारी 6 महीने पहले ही कर ली थी. अब एक नया अपडेट आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति ने अपनी शादी के लिए एक स्पेशल सॉन्ग रिकॉर्ड किया था. इस गाने का नाम है ओ पिया.
वरमाला के दौरान ये खास गाना प्ले किया गया था. ये खूबसूरत गाना परिणीति ने अपनी आवाज में गाया है. सभी जानते हैं एक्ट्रेस अपनी बहन प्रियंका की तरह सिंगर भी हैं.
इस गाने को गौरव दत्ता, सनी एम आर, हरजोत कौर ने लिखा और कंपोज किया है. रोमांटिक सॉन्ग ने उनके वेडिंग फंक्शन में चार चांद लगाए.
अपने सपनों के राजकुमार राघव चड्ढा को परिणीति ने ये सॉन्ग डेडिकेट किया. एक्ट्रेस का गाना ओ पिया रिलीज हो चुका है, इसे आप भी सुन सकते हैं.
परिणीति अब राघव की दुल्हनिया बन चुकी हैं. एक्ट्रेस का दिल्ली स्थित उनके ससुराल में धूमधाम से स्वागत किया गया.
फैंस को परिणीति-राघव के वेडिंग रिसेप्शन का इंतजार है. 30 सितंबर को कपल चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी देगा.
परिणीति-राघव के फैंस की निगाहें उनके रिसेप्शन लुक पर हैं. एक्ट्रेस के वेडिंग फंक्शन में पहने गए सभी आउटफिट्स को पसंद किया गया है.