3 August 2025
Photo: Instagram @parineetichopra
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में कपिल के शो पर पति राघव चड्ढा के साथ नजर आईं. इस दौरान दोनों ने ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों का खुलासा किया.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति ने राघव संग पहली डेट के बारे में भी बताया. परिणीति ने कहा कि जब वो अपनी मैनेजर के साथ राघव से मिलने गईं तो वापस आकर उन्होंने राघव के बारे में कुछ चीजें गूगल कीं.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति ने कहा- हमारी पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. हमें एक अवॉर्ड मिल रहा था. मेरे दोनों छोटे भाई, राघव के बहुत बड़े फैन रहे हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra
तो वो दोनों भी मेरे साथ लंदन में थे, जब अवॉर्ड मिल रहा था. उस समय भाइयों ने कहा कि जाओ और राघव को हाय बोलो. बाय चांस, राघव मेरे जस्ट आगे बैठे थे.
Photo: Instagram @parineetichopra
मैंने राघव को हाय बोली और कहा कि जब हम दिल्ली लौटेंगे तो वहां एक बारी मिलेंगे. राघव ने अगले दिन मुझे नाश्ते के लिए इनवाइट किया.
Photo: Instagram @parineetichopra
राघव ने कहा- मैंने मौके पर चौका मारा. परिणीति ने कहा- मुझे लगा चीजें सीरियस हो रही हैं तो मैं अपने साथ 5 लोगों को लेकर गई. राघव भी अपने साथ दो ऑर्गेनाइजर्स को लेकर आए थे.
Photo: Instagram @parineetichopra
तो हम लोग करीब 12-15 लोग थे. राघव ने मेरा नंबर लिया और हमारी बातें होनी शुरू हुईं. हमारी पहली मीटिंग के बाद हमने सीधा शादी की बात की.
Photo: Instagram @parineetichopra
राघव के मेरे से पहली नजर में प्यार हो गया था. फिर जब मैं राघव से मिली तो मुझे भी लगा कि हां, अच्छा है. तब तक मुझे राघव के बारे में कुछ नहीं पता था.
Photo: Instagram @parineetichopra
राघव ने बताया कि परिणीति मुझे कई बार बोलती हैं कि मेरे से मिलने के बाद उन्होंने मेरे बारे में गूगल पर सर्च किया था. उन्होंने मेरी उम्र, हाइट और मैरिटल स्टेटस देखा था.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति ने कहा- मुझे एक लंबा लड़का खुद के लिए चाहिए था. तो मैंने जब देखा कि राघव मेरे से लंबे हैं हाइट में तो मैंने सोचा ये तो परफेक्ट है. हमारा 3-4 महीने के बाद रोका हो गया था. फिर शादी कर ली थी.
Photo: Instagram @parineetichopra