फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बस दो दिन और, फिर आप परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दूल्हा-दुल्हन बने देख पाएंगे. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं.
शादी में नो फोन पॉलिसी
प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. दिल्ली में अरदास, कीर्तन और सूफी नाइट एंजॉय करने के बाद कपल 22 सितंबर को उदयपुर के लिए रवाना होगा.
23 सितंबर तक शादी में शामिल होने वाले गेस्ट्स भी उदयपुर पहुंच जाएंगे. लेकिन इन सभी मेहमानों को ब्राइड-ग्रूम की एक शर्त माननी पड़ेगी.
इंडिया टु़डे की रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति-राघव की शादी में जाने वाले गेस्ट्स को नो-फोन पॉलिसी को फॉलो करना होगा. सूत्रों का कहना है कपल शादी को प्राइवेट रखना चाहता है.
शादी में परिवार के करीबी लोग और रिश्तेदार ही शिरकत करेंगे. वेडिंग सेरेमनी को कॉन्फिडेंशियल रखा जाएगा.
इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी शादी में मेहमानों को नो फोन पॉलिसी फॉलो करने को कहा है. कटरीना-विक्की, कियारा-सिद्धार्थ ने भी अपनी शादी प्राइवेट रखी थी.
शादी के दिन परिणीति मनीष मल्होत्रा की ब्राइड बनेंगी. वहीं राघव चड्ढा डिजाइनर पवन सचदेवा का बनाया हुआ वेडिंग आउटफिट पहनेंगे.
राघव और परिणीति की शादी में राजनीतिक और फिल्म जगत के नामी सितारे शिरकत करेंगे. 30 सितंबर को वेडिंग रिसेप्शन होगा.
इसी साल मई में कपल की सगाई हुई थी. दोस्ती से शुरू हुआ परिणीति-राघव का रिश्ता अब शादी में बदलने जा रहा है. फैंस उनकी खुशी में खुश हैं.