जब परिणीति ने कहा नहीं चाहिए अपने पिता जैसा पति, वजह सुनकर दंग हुए थे आमिर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 सितंबर 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा अपनी लाइफ के बेस्ट पलों को जी रहे हैं. दोनों अब जल्द ही हमसफर बनने वाले हैं.

जब पार्टनर को लेकर परिणीति ने कही थी ये बात

परिणीति और राघव चड्ढा की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक है. कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. अब 24 सितंबर को दोनों सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.

लेकिन राघव चड्ढा संग शादी से पहले परिणीति चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जब उन्होंने बताया था कि उन्हें कैसा ड्रीम पार्टनर चाहिए.

परिणीति चोपड़ा ने आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में कहा था- मैंने बहुत लोगों को ये कहते हुए सुना है कि उन्हें बिल्कुल अपने पापा जैसा लड़का चाहिए. 

मैं तो कभी नहीं कहती कि मुझे अपने डैड जैसा लड़का चाहिए. परिणीति के इस जवाब पर आमिर ने उनसे हैरान होकर पूछा था, लेकिन ऐसा क्यों?

इसपर एक्ट्रेस ने कहा था- क्योंकि मेरे डैड बहुत सख्त हैं. उन्हें भी ये लगता है कि रोना गलत है.

अगर मेरे भाई रोते हैं, तो वो कहते हैं कि क्या लड़कियों की तरह रो रहे हो. लड़कों को किचन में आने की इजाजत नहीं है. पता नहीं क्यों?

मुझे लगता है कि ये उनकी गलती नहीं है. वो ऐसे ही बड़े हुए हैं. मेरे ख्याल से ईगो बहुत होती है मर्दों में. 

उन्हें लगता है कि ये मर्द का काम है, ये औरत का काम है. इसपर आमिर ने परिणीति से पूछा था कि क्या उन्हें मर्दों में ईगो पसंद नहीं है? 

इसपर एक्ट्रेस ने कहा था- बिल्कुल भी नहीं. परिणीति ने कहा था कि अगर आप मेल भी हैं, तो भी अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कर सकते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है. 

परिणीति की बात करें तो उन्हें राघव चड्ढा में अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. दोनों एक दूजे से बेशुमार प्यार करते हैं.