ब्लैक सूट में राघव, सिल्वर कलर के लहंगे में परिणीति, संगीत नाइट की पहली तस्वीर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

24  सितंबर 2023

24 सितंबर को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 23 सितंबर को एक्ट्रेस की हल्दी और संगीत सेरेमनी रखी गई थी.  Video Credit-@arvindkejriwalaap.fc 

परिणीति-राघव की पहली तस्वीर 

संगीत नाइट से कपल की पहली फोटो सामने आ चुकी है. संगीत के मौके पर एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. 

वहीं राघव ब्लैक कलर के सूट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. 

 राघव-परिणीति के संगीत फंक्शन में पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने परफॉर्मेंस दी थी. उन्होंने अपनी आवाज में पंजाबी गाने गाकर संगीत नाइट में समां बांध दिया. 

सिंगर ने इंस्टाग्राम पर परिणीति-चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ फोटो भी शेयर की है.

शादी से पहले कपल के चेहरे पर नए सफर की खुशी देखी जा सकती है. 

नवराज ने राघव-परिणीति को शादी की ढेर सारी बधाई भी दी है. हमारी तरफ से भी दूल्हा-दुल्हन को बहुत सारा प्यार.