परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी 23-24 सितंबर को होने वाली है. पर सोशल मीडिया पर जो रिसेप्शन पार्टी का इन्विटेशन कार्ड वायरल हो रहा है, उसमें 30 सितंबर लिखा है.
30 सितंबर को है रिसेप्शन पार्टी
30 सितंबर को दोनों की रिसेप्शन पार्टी होने वाली है. पर इस बात की पुष्टि अबतक परिणीति या राघव के परिवार की ओर से नहीं हुई है.
परिणीति-राघव की शादी का रिसेप्शन ताज चंडीगढ़ में होने वाला है, जो एक लग्जूरियस प्रॉपर्टी है.
इसमें 149 लग्जूरियस कमरे हैं. 6 तरह के रूम्स हैं. शुरुआत होती है सुपीरियर रूम से, जिसकी कीमत 8300 रुपये है.
इसके बाद आता है डिलक्स रूम, जिसकी कीमत 9300 रुपये है. एक रात इस रूम में स्टे में 4 लोग ठहर सकते हैं.
ताज क्लब रूम है, जिसकी पर नाइट कीमत 14400 रुपये है. यह डिलक्स और सुपीरियर रूम से बड़ा है.
फिर आता है एग्जीक्यूटिव रूम, जिसकी पर नाइट कीमत 22300 रुपये है. इसमें लाउंज एक्सेस, हैप्पी आवर और वन वे एयरपोर्ट सुविधा उपलब्ध है.
लग्जूरियस सुईट है, जिसकी कीमत 39200 बताई जा रही है. इस रूम में फ्रीज की सुविधा और है, जिसमें आपकी पसंद की ड्रिंक्स, शैंपेन और स्कॉच उपलब्ध होगी.
आखिर में आता है प्रेसिडेंशियल सुईट, जिसकी कीमत है दो लाख 42 हजार रुपये. इसमें प्राइवेट स्विमिंग पूल से लेकर तीन टाइम की मील है. इसमें 4 गेस्ट आराम से रुक सकते हैं.
इसके अलावा डाइनिंग एरिया है, जिसमें व्हाइट फ्लावर और चेयर कॉम्बिनेशन है. पार्टी हॉल है, जहां 100 के करीब लोग आराम से आ सकते हैं.
एक लाउंज एरिया है, जहां ब्रेकफास्ट और लंच सर्व किया जाता है. यह पार्टीज के लिए एरिया उपलब्ध नहीं रहता.