बहन की शादी से गायब प्रि‍यंका, कहां हैं ब‍िजी? फैन के वीड‍ियो से चल गया पता

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

24 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुके हैं. सानिया मिर्जा, सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान समेत कई मेहमान कपल की शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे.

कहां बिजी हैं प्रियंका?

सितारों से सजी महफिल में लोगों को देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का इंतजार था. हर कोई इसी आस में बैठा कि कब प्रियंका इंडिया आएंगी और दोनों बहनों को एक फ्रेम में देखेंगे. 

पर प्रियंका बहन की शादी के लिए इंडिया नहीं आईं. यहां सवाल ये है कि आखिर अगर एक्ट्रेस शादी में नहीं आईं, तो क्यों नहीं आईं. इस वक्त वो कहां हैं, और क्या कर रही हैं?

इन तमाम सवालों के बीच प्रियंका का नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बीती रात हुए जय वोल्फ के कॉन्सर्ट का है. प्रियंका कल इसी कॉन्सर्ट को एंजॉय कर रही थीं. 

Bushra Khan नाम की एक क्लासिकल डांसर ने कॉन्सर्ट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें प्रियंका भी नजर आ रही हैं. 

वीडियो में प्रियंका को डांसर से बात करते हुए करते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट में Bushra ने प्रियंका से मिलने की खुशी और एक्साइटमेंट भी जताई है.

प्रियंका भले ही बहन की शादी अटेंड नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने शनिवार को एक पोस्ट के जरिए परिणीति और राघव को शादी की बधाई दी थी. 

शादी के बाद 30 सितंबर को राघव और परिणीति की रिसेप्शन पार्टी है. देखते हैं कि देसी गर्ल रिसेप्शन अटेंड करेंगी या नहीं.