फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति आज ऑफिशियली राघव चड्डा की हो गई हैं. दोनों ने उदयपुर के लीला पैलेस में रॉयल वेडिंग की.
मेहंदी पर ऐसे सजीं परिणीति
फैंस को कपल की शादी की तस्वीरों का खास इंतजार है. हालांकि इस बीच परिणीति की मेहंदी फोटो सामने आई है.
इसे उनके फंक्शन में परफॉर्म करने वालीं सिंगर डॉली सिद्धू ने पोस्ट किया है. परिणीति एकदम सिंपल लुक में दिखी हैं.
परिणीति ने ब्लू और मेहंदी रंग का कफ्तान पहना है. वहीं बालों को पोनीटेल में टाइ किया हुआ है.
एक्ट्रेस ने गले में हेवी नेकलेस पहना है, साथ ही एक हाथ में कड़ा पहना है.
परिणीति के पैरों और हाथों में मिनिमल मेहंदी लगी नजर आ रही है. जो कि बेहद सुंदर लग रही है.
आर्टिस्ट ने फोटोज पोस्ट कर लिखा- आपकी मेहंदी के फंक्शन में परफॉर्म कर के हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं. आपको और राघव को मैरिड लाइफ की बधाई.
इससे पहले परिणीति और राघव की संगीत नाइट की फोटोज वायरल हुई थी. जहां दोनों बेहद ग्लैमरस लग रहे थे.
परिणीति ने सिल्वर लहंगा पहना था तो वहीं राघव ने ब्लैक सूट कैरी किया था. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी.