फोटो: इंस्टाग्राम
इंतजार खत्म हुआ! परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
कितना खास है राघव चड्ढा का ससुराल?
चोपड़ा और चड्ढा परिवार में कपल की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं. 24 सितंबर को दोनों शाही अंदाज में शादी करके हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे.
लेकिन शादी से पहले आज आपको राघव चड्ढा के ससुराल वालों से मिलाते हैं.
परिणीति एक हैप्पी पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस अपने पेरेंट्स के काफी करीब हैं.
परिणीति के पापा यानी राघव चड्ढा के होने वाले ससुर पवन चोपड़ा एक बड़े बिजनेसमैन हैं.
पवन चोपड़ा अंबाला कैंटोनमन्ट में इंडियन आर्मी के सप्लायर भी हैं. परिणीति के पिता को सिंगिंग का शौक भी है.
परिणीति की मां और राघव चड्ढा की होने वाली सास रीना मल्होत्रा एक NRI हैं. उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था. इंडिया शिफ्ट होने से पहले वो केन्या में रहती थीं.
परिणीति की मां एक हाउसमेकर होने के साथ एक आर्टिस्ट भी हैं. वो अपनी पेंटिंग्स और आर्ट एक्जीबिशन के लिए चर्चा में रहती हैं.
परिणीति के दो भाई हैं, जिनपर वो अक्सर प्यार लुटाती नजर आती हैं. एक भाई का नाम सहज चोपड़ा है और दूसरे का नाम शिवांग चोपड़ा है.
सजह चोपड़ा एक इंटरप्रेन्योर हैं. उनका दिल्ली में फूड और ट्रैवल का बिजनेस है.
परिणीति के सबसे छोटे भाई शिवांग चोपड़ा एक डॉक्टर हैं. उन्होंने लंदन के मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है.
...तो बताइए AAP नेता राघव चड्ढा के ससुराल वाले आपको कैसे लगे?