पति राघव संग ससुराल में परिणीति, शाही शादी के बाद फैंस को कहा शुक्रिया, लिखा स्पेशल पोस्ट

27 SEPT 2023

Credit: Instagram

24 सितंबर को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने अपने जीवन की नई शुरुआत की है. फिलहाल कपल दिल्ली में है. 

कपल ने अदा किया शुक्रिया

अब 3 दिन बाद कपल ने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट जारी किया है और सभी का, जिन्होंने उन्हें विश किया और शादी में शामिल हुए, उनका आभार जताया है. 

परिणीति ने लिखा- हम आपके प्यार और हार्दिक शुभकामनाओं के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं. भले ही हमें हर एक मैसेज का व्यक्तिगत रूप से जवाब देने का मौका नहीं मिल पाया.

जैसा कि आप सोच सकते हैं, जीवन में पिछले दिनों कितना कुछ हुआ है. कृपया जान लें कि हम अपने दिल में खुशी के साथ सब कुछ पढ़ते आ रहे हैं.

जैसे की हमने अब इस ब्यूटीफुल जर्नी की शुरुआत की है. ये हमारे लिए एक दुनिया के बराबर है. ये जानते हुए कि आप सब हमारे साथ खड़े हैं. 

कपल ने आगे कहा- आपका प्यार और आशीर्वाद वास्तव में अमूल्य है, और हम आप सब के इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकते.

परिणीति -राघव की शादी की रस्मों की शुरुआत दिल्ली में सूफी नाइट से हुई थी. इसके बाद दोनों ने गुरुद्वारे में अरदास की थी. 

इसके बाद कपल उदयपुर के लिए रवाना हुआ था. जहां परिणीति की चूड़ा और मेहंदी सेरेमनी हुई. इसी दिन कपल की संगीत नाइट भी थी. 

24 सितंबर को दोनों ने सात फेरे लिए. राघव बोट से बारात लेकर परिणीति को अपना बनाने पहुंचे थे. दोनों की ड्रीमी वेडिंग की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.