फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा, 24 सितंबर को राघव चड्ढा की होने जा रही हैं. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से होगी, ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी का कार्ड तक वायरल होने लगा है.
परिणीति-राघव की ग्रैंड शादी
दो जगह परिणीति और राघव की शादी के फंक्शन्स होने वाले हैं. इसमें लीला पैलेस, उदयपुर और द ताज लेक होटल शामिल है. जो कार्ड वायरल हो रहा है, उसमें शादी की सारी डिटेल्स सामने आई हैं.
23 सितंबर की सुबह 10 बजे A Fresco ब्रंच रखा गया है जो कि बॉलरूम के पास वाले टैरेस पर होगा. यह सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा. Blooms & Bites इसकी थीम रखी गई है.
परिणीति की चूड़ा सेरेमनी इसी समय होगी, जिसकी थीम Adorn with Love रखी गई है. महाराजा सुईट एक्ट्रेस के तैयार होने के लिए बुक किया गया है.
इसके बाद इनर कोर्टयार्ड में दोपहर 12-4 बजे तक मेहमानों का वेलकम लंच चलेगा. इसकी थीम 'ग्रेन्स ऑफ लव' होगी. फिर शाम 7 बजे पार्टी होगी, जिसकी थीम 'Let's party like it 90s' रखी गई है.
मेहमान अपने बेस्ट आउटफिट्स में Guava Garden में इकट्ठा होंगे और जमकर मस्ती करेंगे. करीबी दोस्त, परिवार वाले, सभी इसमें शामिल रहेंगे.
अब आते हैं 24 सितंबर को होने वाले फंक्शन्स में. राघव की सेहराबंदी 1 बजे होगी, इसकी थीम Threads of Blessings रखी गई है. ताज लेक पैलेस में यह होगी.
बारात का समय दोपहर 2 बजे का रखा गया है, जिसमें सभी रॉयल आउटफिट्स में नजर आएंगे. यह भी ताज लेक में ही होगी. दोनों लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे. इसकी थीम A Pearl White Indian Wedding रखी गई है.
जयमाला का समय दोपहर 3:30 बजे का है. फेरे 4 बजे होंगे और दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. इसके बाद एक्ट्रेस की विदाई शाम 6:30 बजे होगी.
रात में A night of Amore थीम पर पार्टी रखी गई है जो लीला पैलेस कोर्टयार्ड में होगी. यह रात 8:30 बजे से शुरू होगी और देर रात तक चलेगी. यह दोनों की गाला रिसेप्शन पार्टी होगी.
(रिपोर्ट- पंकज जैन)