फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, AAP नेता राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. कपल 24 सितंबर को साथ जन्मों के लिए एक हो जाएगा.
परिणीति कर रहीं शादी
दिल्ली के गुरुद्वारे में अरदास के बाद से कपल की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. दोनों उदयपुर के लीला पैलेस में परिवार और मेहमानों के सामने एक दूसरे का हाथ थामेंगे.
एक समय था जब परिणीति ने कहा था कि वो कभी नेता से शादी नहीं करेंगी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अब वो राघव चड्ढा की दुल्हनिया बन रही हैं.
ये पहले बार नहीं है जब कोई एक्ट्रेस नेता से शादी कर रही हैं. परिणीति से पहले स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फाहद अहमद संग ब्याह रचाया था. अब दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं.
'वांटेड' एक्ट्रेस आयेशा टाकिया ने 2009 में समाजवादी पार्टी के एमएलए फरहान आजमी से शादी की थी. अब दोनों के दो बच्चे हैं.
पूर्व तेलुगू एक्ट्रेस नवनीत कौर राणा ने 2011 में एमएलए रवि राणा से शादी की थी. अब नवनीत खुद संसद की सदस्या हैं.
2006 में कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से शादी की थी. अब राधिका खुद कर्नाटक विधानसभा की मेंबर हैं.
भोजपुरी सिंगर सुरभि तिवारी ने बीजेपी एमपी मनोज तिवारी से 2020 में शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं.
ऐसे भी बहुत एक्टर्स हैं, जिनकी शादी के बाद उनके पार्टनर राजनीति में चले गए. धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने यही किया था.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भी शादी के कुछ समय बाद राजनीति में हाथ आजमाया था. किरण और अनुपम खेर का नाम भी इस लिस्ट में है.