फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी लव स्टोरी में एक कदम आगे बढ़ने जा रहे हैं. 24 सितंबर को दोनों शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं.
कैसे मिले परिणीति-राघव के दिल?
परिणीति और राघव की शादी को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड और खुश दिख रहा है. वे दूल्हा-दुल्हन बनकर दुनिया के सामने आएं, इससे पहले जानते हैं कि इनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई थी.
करीब 15 साल पहले परिणीति यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में बिजनेस, इकोनॉमिक्स और फाइनांस की पढ़ाई कर रही थीं.
परिणीति के साथ राघव भी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में LSE की पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान दोनों की जान पहचान हुई और धीरे-धीरे दोस्त बन गए.
उस वक्त दोनों को ही नहीं पता था कि आगे चलकर इनकी दोस्ती मोहब्बत में बदलने वाली है.
पिछले साल जब परिणीति पंजाब में ‘चमकीला’ की शूटिंग कर रही थीं, तभी राघव दोस्त के तौर पर उनसे मिलने पहुंचे थे.
राघव और परिणीति की इस मुलाकात में एक जादू था. ऐसा मैजिक जो दोनों ने शायद पहले कभी महसूस नहीं किया था. मीटिंग के दौरान राघव को परिणीति में अपनी पार्टनर दिखी.
प्यार का ये एहसास सिर्फ एक तरफा नहीं था. परिणीति का दिल भी राघव के लिए धड़कने लगा था. इस मुलाकात के बाद दोनों को प्यार की ताकत का एहसास हुआ और इन्होंने जिंदगी साथ बिताने का वादा किया.
बस फिर क्या था इस साल 15 मई को परिणीति और राघव ने इंगेजमेंट करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. और अब शादी का दिन भी नजदीक आ चुका है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में राघव ने अपनी लेडी लव के बारे में बात करते हुए कहा था कि परिणीति के आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है.