न घोड़ी न कार, फूलों से सजी बोट पर निकलीं राघव चड्ढा की बारात, Exclusive Photos

24  सितंबर 2023

आखिरकार वो शुभ घड़ी आ ही गई, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. बस कुछ देर का इंतजार राघव चड्ढा और परिणीत चोपड़ा शादी करके एक-दूजे के हो जाएंगे. 

एक-दूजे के होंगे राघव-परिणीति

उदयपुर में राघव घोड़ी और कार से नहीं, बल्कि बोट पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने निकल पड़े हैं. फोटो क्रेडिट - योगेन शाह

कपल के वेडिंग वेन्यू से Exclusive तस्वीरें और वीडियो सामने आया है. इन फोटोज में बाराती सज-धज कर शादी के लिए निकल चुके हैं.  फोटो क्रेडिट - योगेन शाह

वेडिंग डे पर दूल्हे राजा ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है. वहीं परिणीति के वेडिंग का लुक सबको इंतजार है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि बाराती फुल जोश में शादी के रेडी दिख रहे हैं.  वीडियो क्रेडिट - Anita Britto

लेक के बीच बारात का खूबसूरत नाराज हर किसी का मन खुश कर रहा है. इसे देखकर पता चल रहा है कि राघव और परिणीति ने अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.   वीडियो क्रेडिट - Anita Britto

वेडिंग वेन्यू से सामने आईं इन तस्वीरों को देखकर मन बस यही कह रहा है कि अगर सच में शादी हो, तो ऐसी.  फोटो क्रेडिट- योगेन शाह वीडियो क्रेडिट - Anita Britto

आदित्य ठाकरे, सीएम अरविंद केजरवाल और भगवंत मान राघव-परिणीति की शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंच गए हैं. फोटो क्रेडिट - योगेन शाह

परिणीति की दोस्त और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी उनके खास दिन पर उदयपुर पहुंची हैं. 

इन मेहमानों के बीच सबकी निगाहें प्रियंका चोपड़ा पर टिकी थीं. पर अब तक प्रियंका शादी के लिए इंडिया नहीं आई हैं. 

परिणीति और राघव को नए सफर की ढेर सारी बधाई,