फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
24 सितंबर 2023 परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए एक यादगार तारीख बन गई है. रविवार को परिणीति-राघव शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए.
दुल्हन बनीं परिणीति
फैंस काफी वक्त से दोनों की ड्रीमी वेडिंग का इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ कपल की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जो कि बेहद खूबसूरत हैं.
वेडिंग डे पर एक्ट्रेस आइवरी कलर के लहंगे में नजर आईं. परिणीति की चुनर पर उनके पिया राघव का नाम लिखा है.
आइवरी कलर के लहंगे के साथ उन्होंने स्टोन ज्वैलरी पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. परिणीति का लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, जिन्होंने ब्राइड की चॉइस का पूरा ध्यान रखा है.
इंगेजमेंट की तरह शादी में भी परिणीति ने मिनिमल लुक को बरकरार रखा. दुल्हन के रूप में उनकी सादगी दिल छू गई.
उदयपुर की खूबसूरती में परिणीति ने अपनी ड्रीमी वेडिंग करके वहां की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. दुल्हन के रूप में वो बिल्कुल किसी राज कुमारी की तरह नजर आईं.
एक ओर जहां शादी पर परिणीति ने आइवरी कलर का लहंगा पहना. वहीं दूसरी ओर राघव ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनकर अपने लुक को परफेक्ट बनाया.
दूल्हा-दुल्हन को देखकर इनकी फैमिली और चाहने वालों का मन खुश हो गया. फैंस, सेलेब्स सभी परिणीति-राघव को शादी की बधाई और दुआएं दे रहे हैं.
परिणीति-राघव के लिए हम बस इतना ही कहेंगे कि हाय... इन्हें किसी की नजर ना लगे.