फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 23 सितंबर को कपल को हल्दी लगाई गई.
एक-दूजे के होने वाले हैं राघव-परिणीति
इस बीच राघव के मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग सेलिब्रेशन की पहली तस्वीर शेयर की है.
फोटो में पूरा कमरा पीले रंग से सजा हुआ दिख रहा है. रूम को इस तरह डेकोर किया गया है, जिससे वो बिल्कुल गुरुद्वारे की तरह दिख रहा है.
वेडिंग सेलिब्रेशन की पहली फोटो देखने के बाद शादी को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है.
इससे पहले राघव के मामा ने शुक्रवार को लीला पैलेस के अंदर का व्यू शेयर किया था, जिसमें बारातियों को चिल करते हुए देखा गया.
बता दें कि राघव की वेडिंग आउटफिट उनके मामा ने ही तैयार की है. दूल्हे राजा को ज्यादा तड़क-भड़क वाली चीजें पसंद नहीं है. इसलिए उनकी आउटफिट सिंपल और क्लासी रखी गई है.
अब बस इतंजार है, तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को दूल्हा-दुल्हन बनते देखने का. 24 सितंबर को इनकी शादी में शामिल होने के लिए रेडी हैं ना