दामाद राघव से खुश परिणीति के पिता, मंडप में लुटाया प्यार, रस्मों का वीडियो वायरल

26 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हमसफर बन चुके हैं. 24 सितंबर को दोनों ने उदयपुर के द लीला पैलेस में सात फेरे लिये. इस रॉयल वेडिंग से फोटोज और वीडियो लगातार आ रहे हैं.

दामाद से खुश परिणीति के पिता

परिणीति और राघव की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस के पिता को अपने दामाद से इम्प्रेस देखा जा सकता है.

इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा को शादी के मंडप में बैठे देखा जा सकता है. पवन चोपड़ा अपने दामाद राघव की पीठ थपथपाते हैं. उनके चेहरे पर खुशी साफ है.

इसके बाद पवन चोपड़ा हाथ जोड़कर शादी की रस्में निभाते नजर आते हैं. वो हाथ जोड़े बैठे हैं और राघव चड्ढा पूजा पर ध्यान दे रहे हैं. 

इससे पहले परिणीति और राघव की वरमाला के बाद का वीडियो सामने आया है. इसमें एक्ट्रेस को बेहद खुश देखा गया. वो पति संग खड़ी मस्ती करती नजर आई थीं.

वीडियो में एक फनी मोमेंट भी आता है जहां परिणीति मंडप से किसी को मजाक में डांट रही हैं. वो किसी को चुप रहने और बिहेव करने को कह रही हैं.

मंडप पर परिणीति-राघव को साथ देख परिवारवाले और गेस्ट्स हूटिंग करते है. परिणीति मस्तीभरे अंदाज में हैं. वो मुस्कुरा रही हैं और पति राघव से बात कर रही हैं.

परिणीति का ये मस्तीभरा अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. मंडप पर एक्ट्रेस रोमांटिक भी हुईं. उन्होंने पति राघव चड्ढा को सबके सामने गाल पर Kiss भी किया.

शादी के बाद अब परिणीति और राघव उदयपुर से दिल्ली लौट आए हैं. जल्द ही चंडीगढ़ में दोनों अपनी शादी का रिसेप्शन करेंगे. यहां नामी मेहमान शिरकत कर सकते हैं.